कुशीनगर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, शनिवार को मिले 102 नये मरीज

0
1921

कुशीनगर :शनिवार शाम को आये कोरोना जांच रिपोर्ट में 102 नये मामले सामने आये है।तथा 49 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे,वही अब कुशीनगर में कुल मामलों की संख्या 1841 तक पहुँच गये है।

  • शनिवार शाम को आये मामले – 102
  • अब तक कुल मामले : 1841
  • एक्टिव मरीजों की संख्या : 855
  • इलाज से स्वस्थ हुये : 974
  • कोरोना से मौत : 12

*सूची मिलने होने पर उपडेट किया जायेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.