अज्ञात कारणों से ट्रक में लगी आग, एनएच 28 कसया का मामला

0
1406
Kushinagar news

कुशीनगर : बीती रात एनएच 28 कसया और कुशीनगर के बीच खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गया,

तथा उस ट्रक के ड्राइवर व किलीनर फ़रार हो गये, सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

जांच में पुलिस को ट्रक खाली मिला तथा इसमें किसी प्रकार की जनहानि नही हुई परन्तु आग कैसे लगी इसका कारण पता नही चल पाया।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.