Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया रिश्वत लेने के मामले लेखपाल पर बड़ी कार्यवाही, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया...

रिश्वत लेने के मामले लेखपाल पर बड़ी कार्यवाही, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निलंबित

0
3203
Kushinagar news

कुशीनगर : कसया तहसील के एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर मामला सामने आने पर कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने कार्यवाही करते हुये।

लेखपाल मदन यादव को निलंबित कर दिया है, साथ ही लेखपाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिये कसया थाना को कार्यवाही के निर्देश दिये है।

कार्यवाही के बाद से तहसील व लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertiseing

क्या है मामला -सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे लेखपाल द्वारा कार्य के एवज में पैसे लेते व उसे गिनते हुये देखा जा रहा है।

वीडियो में कैद गांव मैनपुर के लेखपाल मदन यादव थे।जिसका संज्ञान लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही किया है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS