Advertiseing
Home खड्डा सेल्फी लेने के दौरान पनियहवा पुल से युवती नदी में गिरी,मोटरबोट चालक...

सेल्फी लेने के दौरान पनियहवा पुल से युवती नदी में गिरी,मोटरबोट चालक ने बचाई जान

0
1680
Panihawa pul kushinagar

कुशीनगर : शनिवार को पनियहवा पुल पर एक युवती द्वारा सेल्फी लेने के दौरान अनियंत्रित होकर सीधे नदी की धारा में जा गिरी,

यह देख उसके साथ मौजूद लोगों ने शोर मचाया तभी वहां मौजूद मोटरबोट चालक राजेन्द्र की नजर पड़ी, जिसने अपने बोट की सहायता से डूबते युवती के पास पहुँच, बाहर निकाल जान बचाई।

बताया जा रहा है कि खड्डा थाना क्षेत्र के गांव बसडीला से एक परिवार मदनपुर देवी स्थान दर्शन करने गये थे।

Advertiseing

लौटते समय पुल पर रुके जहां अपने लोगों के साथ सेल्फी ले रहे थे उसी दौरान ज्यादा किनारे जाने की वजह से अनियंत्रित होकर धारा में गिर गयी।

गलिमत रही कि वहाँ मौजूद मोटरबोट चालक ने अपनी सक्रियता दिखाई जिससे लड़की की जान बची।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS