कुशीनगर : सोमवार दोपहर जिलाधिकारी कुशीनगर ने ट्विटर अकाउंट से एक उर्दू में लिखा बैनर पोस्ट हुआ।यह देख तमाम फ़ॉलोअर्स को चकित कर दिया।
हालांकि इसके कुछ समय बाद पता चला कि किसी साइबर अपराधी ने डीएम कुशीनगर के ट्विटर अकाउंट को हैक कर एक संगठन का बैनर पोस्ट किया है।
जिस पर उर्दू में “जमाते उलेमा ए हिन्द जिंदाबाद” लिखा था।
पोस्ट होने के कुछ समय बाद हैकर द्वारा किये गये पोस्ट को हटा, अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।
इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा मामले की जाँच व कार्यवाही के निर्देश पर पडरौना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ़ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करने की ख़बर है।