पडरौना कोतवाली क्षेत्र में महिला का सिर कटा शव मिला

0
1721

कुशीनगर : शनिवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिधुआँ चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव जंगल बनबीरपुर व कटनवार के बीच एक गन्ने के खेत से महिला का सिर कटा शव पुलिस को बरामद हुआ है।

महिला की अबतक शिनाख्त नही हो पाई है।

सूचना पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने मौके वारदात पर जायजा लिया तथा उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर सुराग लगाया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.