Advertiseing
Home देवरिया न्यूज़ हिन्दी तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर, पुलिस ने 02 युवकों को...

तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर, पुलिस ने 02 युवकों को पकड़ा

0
1781
Deoria news

देवरिया : शनिवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुये जिसके एक वीडियो में कुछ युवक सरस्वती पूजन समारोह में भोजपुरी गाने पर डांस करते समय तमंचा लहराकर तथा फायर करते दिख रहे है।

वही दूसरी वीडियो में वही व अन्य युवक बाइक पर सवार होकर अवैध तमंचा को हवा में लहरा रहे है। जो बताया जा रहा है कि यह वीडियो मूर्ति विसर्जन समय के सोनुघाट-महुआनी मार्ग का है।

वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी और देर शाम तक मामले में 02 युवकों को पकड़ा तथा

Advertiseing

उनके पास से  2 अदद देशी तमंचा व 4 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS