कुशीनगर : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान को लेकर डीजीसीए द्वारा लाइसेंस जारी करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट आया है।
जिसमे उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई तथा प्रधानमंत्री मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी का आभार जताया है।
साथ ही उन्होंने इससे रोजगार सृजन के साथ स्थानीय क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होने की बात कही है।
DGCA द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हेतु एयरोड्रोम लाइसेंस प्रदान किया गया है।
इससे रोजगार सृजन के साथ स्थानीय क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।
प्रदेश की जनता को बधाई तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. नागरिक उड्डयन मंत्री जी का हृदय से आभार। https://t.co/Gjn8trzEB3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2021
इसके पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ट्वीट कर कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट को DGCA से यूपी का तीसरा लाइसेंस प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई है।
उस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और बौद्ध सर्किट पर यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा, जहां से भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था।
Kushinagar Airport gets necessary clearances from DGCA to become 3rd licensed international airport of UP. Will boost tourism in the region & facilitate travel on Buddhist circuit by providing direct aviation connectivity to the city where Lord Buddha attained Mahaparinirvana. pic.twitter.com/PhQsp9RLJ3
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) February 23, 2021