Friday, October 11, 2024
HomeTwitter Trendingजाने #modi_rojgar_do क्या है ?

जाने #modi_rojgar_do क्या है ?

सोशल मीडिया ट्विटर पर बीते कई दिनों से लगातार ट्रेडिंग में #modi_rojgar_do , modi_job_do बना हुआ है।

वही 25 फरवरी को 11 बजे इसे व्यापक रूप से ट्रेड कराने का देश के नामी कोचिंग सेंटर, टीचर और BANK, SSC, RAILWAY,UPSC Other परीक्षा की तैयारी में लगे लाखों बेरोजगार युवाओं की मुहिम है।

यह तमाम लोग #modi_rojgar_do और modi_job_do को ट्रेंड में लाकर भारत सरकार को अपने मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करा इस पर ठोस पहल करने का डिजिटल मुहिम कर रहे है।

  • जिसमे इनकी मांग है कि सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली जाये।
  • एसएससी(ssc) द्वारा रोके गये परीक्षा परिणाम घोषित किया जाये।
  • समय पर परीक्षा व रिजल्ट घोषित हो, परीक्षा में होने वाले धांधली पर पर पूर्ण रोक लगे।
  • और जिनके परिणाम घोषित है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है उन्हें जॉइन कराया जाये।
  • साथ ही खाली पड़े सरकारी नौकरीयो की बहाली जल्द से जल्द हो।

उम्मीद जताया जा रहा है कि 25 फरवरी को सुबह से ही इस मामले पर ट्विटर पर #modi_rojgar_do ट्रेड शुरू हो जायेगा।जिसमे 05 मिलियन से ज्यादा ट्वीट होने की उम्मीद है।

वही इनके विरोधी IT Cell वाले भी इनके पीछे अन्य मुद्दों को लेकर ट्वीटर पर भिड़ेगे, अब देखना सरकार इनके मुद्दों को कितने गंभीरता से लेती है।

#modi_job_do kya hai, modi_job_do

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular