Advertiseing
Home खड्डा कुशीनगर में हादसा: खड्डा क्षेत्र के सालिकपुर के पास नाव पलटने से...

कुशीनगर में हादसा: खड्डा क्षेत्र के सालिकपुर के पास नाव पलटने से 03 की मौत

0
688

कुशीनगर : जिले से एक बेहद दुःखद ख़बर आ रही है।जिसमें 03 लोगों की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि खड्डा क्षेत्र के सालिकपुर के पास रेता क्षेत्र में खेती के लिये नाव स जा रहे 10 लोग अचानक नाव डूबने से डूबने लगे जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 07 लोगों को बचाया गया वही 03 लोग की डूबने से मौत हो गयी है।

मृतकों में 02 युवती और 01 महिला शामिल है।वही इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने का निर्देश दिया है।

Advertiseing

गौरतलब है कि इस तरह की की घटना इस एरिया में पहले भी हो चुका है।जिसमें कई लोग हताहत हुये थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS