Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज कुशीनगर में महंत पर हमला, मंदिर के दान पात्र की लूट का...

कुशीनगर में महंत पर हमला, मंदिर के दान पात्र की लूट का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
85

कुशीनगर – जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोटवा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां धारदार हथियार से महंत पर हमले का आरोप लगा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना बीती रात 02 जून की है जहां अराजक तत्वों ने न केवल महंत पर हमला किया, बल्कि मंदिर के दान पात्र को भी लूट लिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। इस संबंध में महंत की तरफ से नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। कुशीनगर पुलिस के अनुसार, मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS