कुशीनगर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

0
1

कुशीनगर जिले में थाना तमकुहीराज क्षेत्र के अंतर्गत हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें 02 नाबालिग भी हैं।

घटना थाना क्षेत्र के ग्राम परसौन में स्थित एक बाग में घटी, जहां एक युवती और एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्टों में हत्या और उसके बाद पेड़ से लटकाने का पृष्टि हुआ।

और यह हत्या लड़की के पक्ष के उसके चचेरे भाई और उसके परिवारजनों द्वारा किया गया था। हत्या कारण प्रेम प्रसंग में दोनों अंतर्जातीय होना कारण बना।

पुलिस उपाधीक्षक ने मीडिया को बताया कि हत्या से एक दिन पूर्व दोनों शादी समारोह के दौरान मिले थे। जिन्हें लड़की के चचेरे भाई ने देखा था उसके बाद उसने उसके परिजनों को बताया और प्लान के तहत पहले लड़की और फिर बहला फुसलाया कर लड़के को बाग में ले जाकर हत्या कर आत्महत्या के रूप देने के लिए दोनों का शव टांग दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.