कुशीनगर जिले में एक घटना सामने आई है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक घायल व्यक्ति को मोटरसाइकिल से कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर लाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद दोनों व्यक्ति मृतक को छोड़कर फरार हो गए।मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी हाइवे एसआई विवेक पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और दोनों फरार व्यक्तियों की तलाश जारी है। अस्पताल के रजिस्टर में मृतक का पता “हेमंत तिवारी, धनेश्वर शुक्ल, गोपालगंज, बिहार” के रूप में दर्ज किया गया है, लेकिन इस पते की पुष्टि नहीं हो पा रही है, जिससे जांच में और चुनौतियाँ आ रही हैं।
घटना गुरुवार रात कसया थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक की पहचान के साथ-साथ फरार हुए दोनों व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।