Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर में घरेलू विवाद में पति की मृत्यु, पत्नी हिरासत में

कुशीनगर में घरेलू विवाद में पति की मृत्यु, पत्नी हिरासत में

0
3

कुशीनगर के थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान में आज एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति की मृत्यु हो गई।


पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, मृतक लालचंद (उम्र लगभग 40 वर्ष), पुत्र सीरी, और उसकी पत्नी किरन के बीच शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के दौरान, पत्नी किरन ने डंडे से प्रहार किया, जिससे लालचंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।


सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Advertiseing

इस संबंध में थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 397/2025 पंजीकृत कर लिया गया है, और आरोपी पत्नी किरन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS