Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पटहेरवा कुशीनगर: नाबालिग किशोरी का शव कब्र से गायब, पुलिस जांच में जुटी

कुशीनगर: नाबालिग किशोरी का शव कब्र से गायब, पुलिस जांच में जुटी

0
3

जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली में घटना सामने आई है, जहां दो दिन पहले चेचक से मरने वाली 10 वर्षीय किशोरी का शव उसकी कब्र से गायब पाया गया है।

इस घटना ने न केवल मृतक किशोरी के परिजनों को हिलाकर रख दिया है, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी की मौत चेचक के कारण हुई थी और उसके शव को दो दिन पहले ही गांव की कब्रिस्तान में दफनाया गया था। कब्रिस्तान थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित है।

Advertiseing

अब लोगों में चर्चा है कि किशोरी के शव को किसी जानवर ने निकाला है या किसी अंध विश्वास के चक्कर में कोई क्रिया के लिया शव को निकाला है जो जांच का विषय है।

मृतक किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS