कुशीनगर: व्यापारी से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला धमकीबाज अरेस्ट

0
70

कुशीनगर के पडरौना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है, जहां प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यापारी अंशुमान बंका से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी आर्यन उपाध्याय गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकीबाज को हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि आरोपी आर्यन उपाध्याय ने खुद को ‘AK-47 गैंग’ का सदस्य बताते हुए व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज भेजकर फिरौती की मांग की थी।

उसने धमकी दी थी कि यदि रकम नहीं दी गई, तो बंका के बच्चे को अगवा कर लिया जाएगा। यह धमकी व्यापारी के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पडरौना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.