Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 241

सरकार की कथनी और करनी एक है – राधेश्याम सिंह

radhe

कुशीनगर: सरकार की कथनी और करनी एक है तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होना चाहिए। यह बाते मंगलवार को कृषि एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने रामकोला में कही दरअसल रामकोला वार्ड नंबर 7 निवासी व हृदय रोग से पीड़ित मीरा देवी पत्नी ओमप्रकाश को दो लाख 75 हजार का चेक देने पहुचे थे उस दौरान उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर चिकित्सा और शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही थी।  गंभीर रोग से पीड़ित के इलाज का खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। राज्यमंत्री सिंह ने मथौली निवासी समिमुम निशा को भी इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख का चेक सौंपा।

जालसाज ने एटीएम से उड़ाया 23 हजार रूपयें

rupees

कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार स्थित एटीएम से मंगलवार को रुपये निकालने गई शिक्षिका की मदद के नाम पर जालसाज 23 हजार रुपये ले उड़ा। मोबाइल में मैसेज देख शिक्षिका आनन-फानन बैंक व पुलिस चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि पीड़ित शिक्षिका पूनम प्राथमिक विद्यालय लोहरईया पर सहायक अध्यापिका पद पर तैनात हैं। शाम लगभग चार बजे वह सुकरौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैक के एटीएम पर रुपये निकालने गई जहां लंबी कतार लगी थी। मौका मिलने पर पूनम रुपये निकालने अंदर पहुंची, जहांमशीन बार-बार उनका कार्ड अवैध बताने लगा। इसी बीच हेलमेट लगाए व पीछे खड़े एक युवक ने मदद के लिए पूनम से उनका एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने की कोशिश करने लगा। आरोपहैकियुवकद्वारा दोबारमेक्रमशः 15 तथा 8 हजार रुपये निकाल लिया गया। बाद में युवक ने शिक्षिका से पांच सौ

रुपये ही निकलने की बात बताई और पांच सौ रुपये देकर वहां से चलता बना। इधर कुछ ही देर बाद शिक्षिका के मोबाइल पर दो बार में 23 हजार रुपये खाते से डेबिट होने का मैसेज आया। यह देख शिक्षिका के होश उड़ गए। शिक्षिका आनन-फानन बैक तथा बाद में सुकरौली चौकी पहुंच घटना की जानकारी दे कार्रवाई की मांग की।

 

36 वर्ष बाद एक बार पुन: बल्ब जला ग्रामीणों में खुशी की लहर

images

कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के कंठीछपरा गांव के बनहवां टोले में 36 वर्ष बाद एक बार पुन: बल्ब जला तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस टोले पर 1977 में विद्युतीकरण हुआ था। जिसमें साखू के पोल लगे थे। कुछ समय बाद कीमती लकड़ी का विद्युत पोल चोर काट ले गए। उस समय इस टोले पर मात्र वंशराज पांडेय व बच्चा पांडेय के नाम से ही कनेक्शन था। मात्र दो कनेक्शन होने के कारण विभाग उदासीन हो गया और 1980 में पूरी तरह बिजली गुल हो गई। 36 वर्ष बाद राजीव गांधी विद्युत परियोजना से विद्युतीकरण होने पर पूरा टोला रोशन हो गया। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि जवानी तो अंधेरे में बीत गई, अब बल्ब की रोशनी देख खुशी हो रही।

रिपोर्ट-पंकज आर्या

थाना कसया पुलिस ने दो शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार

girftar

कुशीनगर:जनपद के कसया थाना पुलिस ने दो लुटेरो को गिरफ्तार किया मामले का खुलासा प्रेस वार्ता में गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  द्वारा किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार 19-09-2016 को शाम 6 बजे के करीब शकुन्तला देवी पत्नी रामनगीना तिवारी निवासी सबया की गले के चेन पीछे से आपाची सवार लुटेरो ने छीन लिया। इस समन्ध में पिड़ता के पुत्र द्वारा थाने में शिकायत करने पर अज्ञात के खिलाफ मु०अ०स० 544/16 धारा 356 IPC में मामला दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना उप० नि० राकेश सिंह को दिया गया जाच के दौरान घटना में शामिल व्यक्ति  व आपाची मोटरसाइकिल रामाभार के पास  22-09-16 को 04:15 पर शाम को बरामद की गयी तथा उसकी निशानदेही पर सोने की चेन बरामद कर लिया गया। पकडे गये व्यक्ति की पहचान आशुतोष राय उफ़ भोला पुत्र गोपाल राय निवासी धुरिया थाना कसया के रूप में हुई। तथा दूसरा व्यक्ति की पहचान उपेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी शाहबाजपुर थाना हाटा के रूप में हुई है। आशुतोष राय उर्फ़ भोला पर 2 मामले थाना कसया एव एक मामला थाना तरकुलवा देवरिया में दर्ज है।

हाटा में दिनदहाड़े लाखो की ज्वेलरी दुकान से लूट..

कुशीनगर:हाटा के बाजार में मंगलवार की शाम ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के गहने लेकर मोटरसाइकिल सवार चंपत हो गए। बताया जा रहा है की रामजानकी मंदिर के पास ज्वेलरी की  उमाशंकर की दुकान में शाम चार बजे दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक ग्राहक बन कर आये तथा दो युवक दुकानदार के पास जाकर सोने की अंगुठी खरीदने का नाटक करने लगे। दुकानदार ने जैसे ही अंगुठियों का डिब्बा पकड़ाया। युवक डिब्बा लेकर दुकान से बाहर निकले और मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल लिए। पुलिस ने ज्वेलरी व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

सी0टी0आई अनुदेशक का लखनऊ में प्रदर्शन

img-20160920-wa0001

कुशीनगर: आ0टी0ई0 अनुदेशक भर्ती 2014 में 2498 सीटो पर भष्टाचार के खिलाफ प्रदेश भर के CITS/CTI प्रशिक्षित बेरोजगार अनुदेशको का प्रशिक्षण एव सेवायोजन निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना 19 तारीख से चल रहा है।
इसमे कुशीनगर जिले के संगठन जिला मंत्री श्री हरेन्द्र वर्मा की अगुआई में प्रदर्शन में जिले के अनुदेशक गये हुऐ है।यह जानकारी संगठन के मंत्री के तरफ से दी गयी है।साथ ही प्रदेश भर के सी0टी0आ ई अनुदेशको से लखनऊ पहुचने की अपील की गयी है।

बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में, छात्र संघ चुनाव का बजा बिगुल

कुशीनगर:बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है।,इसके साथ चुनाव में आने वाले प्रत्याशीयो ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। प्राचार्य व मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ब्रिजेश सिंह ने बताया की कालेज में पर्चा दाखिला,नामंकन पत्रों के जाच,तथा प्रत्यशी की अंतिम सूची 24 सितम्बर  तथा मतदान 28 सितम्बर को होगा उसी दिन मतघणना चुनाव परीणाम घोषित होगे एव चुनाव पूरी तरह लिंगद्रोह कमेटी के निर्देश के अनुशासर होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के अभियान में शामिल जिले के व्यक्ति की परिवार पर भारी आर्थिक संकट

verma-g

कुशीनगर: कुशीनगर जोकवा बाजार निवासी श्री सुन्द्रेश वर्मा पुत्र स्व0 सुदामा वर्मा जिनकी पाँच पुत्री है भूमिहीन है परिवार का भरण -पोषण सोने- चादी के आभूषणो पर कारीगरी कर करते थे । लेकिन मा० प्रधान मंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर सब कुछ छोड़ कर अपनी पूँजी से मिनी पिकअप खरीद कर फावड़ा झाड़ू लाद कर साउण्ड बॉध कर भजन व मोदी भजन गाते हुए रोज सुबह से साम तक सड़क साफ करना तथा सड़क पर मृत लावारिस जानवर लाश को दफनाने का काम कर रहे है ,मोदी जी के अभियान में दो साल से घर बार की चिंता छोड़ कर भारत को स्वच्छ करना ही जीवन का लक्ष्य बना लिए है । अब इनके परिवार पर आर्थिक संकट पड़ गया है । इस खबर को जब समाजवादी पार्टी नेता श्री चंद्रशेखर यादव उर्फ़ लड्डू जी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है तब से सैकड़ो लोगो ने अपनी राय जाहिर कर रहे है।कुछ लोग उनके परिवार के मदद के लिये आगे भी आ रहे है। परन्तु प्रश्न उठता है की समाज की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी भी है।अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के नाते पूरी जिम्मेदारी उनके कंधो पर थी परन्तु अब समाज सेवा को आगे कर परिवार को पीछे कर दिया जिससे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

 

साभार- श्री चंद्रशेखर यादव उर्फ़ लड्डू जी,के फेसबुक पेज से

अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास, 4 मोटर साईकिल के साथ एक गिरफ्तार

press-2

कुशीनगर: जिले में एक अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास हुआ है यह जानकारी प्रेसवार्ता में गुरुवार को दि गयी रिपोर्ट के अनुसार थाना हनुमानगंज के थानाध्यक्ष सौदागर राय अपने मय हमराहि सिपाही के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28B चलन्त्वा पुल के पास दर्गौली में वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबीर से सूचना थी की दो लोग चोरी की मोटर साइकिल लेकर पडरौना की तरफ से आ रहे है। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार आये पुलिस द्वारा रुकने के इशारा करने पर भागने लगे,पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया उसने अपना नाम सुरेन्द्र चौहान पुत्र सिंहासन चौहान पता नरकहवा थाना हनुमानगंज बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम सिकन्दर पुत्र महंत पता जंगल सिसवा बाजार थाना कुबेरस्थान बताया,पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया की हम गाड़ी चोरी कर नंबर बदल कर नेपाल और विहार में बेचते है। तथा हमारे घर पर तीन चोरी की गाड़ी है,पुलिस ने सभी गाडियो को बरामद कर लिया है।तथा उनके विरुद्ध धारा 419/420/467/468/471/41/411 IPC में कारवाही की गयी है।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

0

जिनेवा: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पहली बार बलूचिस्तान का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान पर वहां के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में व्यापक मानवाधिकार उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 33वें सत्र के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कश्मीर में गड़बड़ियों का मुख्य कारण पाकिस्तान प्रायोजित सीमापार आतंकवाद है, जो उसकी क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाएं से उपजा है जो कि बार-बार हुए सशस्त्र आक्रमणों से ठोस तौर पर अभिव्यक्त हुई हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि अजीत कुमार ने कहा कि पाकिस्तान का निराशाजनक पिछला रिकॉर्ड जगजाहिर है और कई देशों ने बार-बार पाकिस्तान से कहा है कि वह सीमा पार घुसपैठ रोके, आतंकवाद के ढांचे को नष्ट करे और आतंकवाद के अधिकेंद्र के तौर पर काम करना बंद करे.
अजीत कुमार ने कहा कि एक शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और बहुलतावादी समाज के तौर पर भारत की साख अच्छी तरह से प्रमाणित है जो कि अपने लोगों के कल्याण के प्रति गहरायी से प्रतिबद्ध है. इसके विपरीत पाकिस्तान की पहचान तानाशाही, लोकतांत्रिक नियमों की अनुपस्थिति वाला और बलूचिस्तान सहित देश में व्यापक मानवाधिकार उल्लंघनकर्ता के तौर है

पाकिस्तान के बयान पर जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कुमार ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिसने बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ ही अपने नागरिकों का भी मानवाधिकारों का योजनाबद्ध तरीके से उल्लंघन किया है.

उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में गड़बड़ियों का मूल कारण पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमापार आतंकवाद है जिसने 1989 से अलगाववादी समूहों एवं आतंकवादी तत्वों को सक्रिय समर्थन दिया है. इन आतंकवादी तत्वों में वे भी शामिल हैं, जो पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्र से संचालित होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं को ढंकने और मानवाधिकार के लिए चिंता के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल राष्ट्रीय नीति के तौर पर करने का प्रयास किया है.

 

सौ० ndtv इंडिया वेबसाइट.