हाटा में दिनदहाड़े लाखो की ज्वेलरी दुकान से लूट..

0
415

कुशीनगर:हाटा के बाजार में मंगलवार की शाम ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपये के गहने लेकर मोटरसाइकिल सवार चंपत हो गए। बताया जा रहा है की रामजानकी मंदिर के पास ज्वेलरी की  उमाशंकर की दुकान में शाम चार बजे दो मोटरसाइकिलों पर चार युवक ग्राहक बन कर आये तथा दो युवक दुकानदार के पास जाकर सोने की अंगुठी खरीदने का नाटक करने लगे। दुकानदार ने जैसे ही अंगुठियों का डिब्बा पकड़ाया। युवक डिब्बा लेकर दुकान से बाहर निकले और मोटरसाइकिल पर बैठकर निकल लिए। पुलिस ने ज्वेलरी व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.