कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार स्थित एटीएम से मंगलवार को रुपये निकालने गई शिक्षिका की मदद के नाम पर जालसाज 23 हजार रुपये ले उड़ा। मोबाइल में मैसेज देख शिक्षिका आनन-फानन बैंक व पुलिस चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि पीड़ित शिक्षिका पूनम प्राथमिक विद्यालय लोहरईया पर सहायक अध्यापिका पद पर तैनात हैं। शाम लगभग चार बजे वह सुकरौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैक के एटीएम पर रुपये निकालने गई जहां लंबी कतार लगी थी। मौका मिलने पर पूनम रुपये निकालने अंदर पहुंची, जहांमशीन बार-बार उनका कार्ड अवैध बताने लगा। इसी बीच हेलमेट लगाए व पीछे खड़े एक युवक ने मदद के लिए पूनम से उनका एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने की कोशिश करने लगा। आरोपहैकियुवकद्वारा दोबारमेक्रमशः 15 तथा 8 हजार रुपये निकाल लिया गया। बाद में युवक ने शिक्षिका से पांच सौ
रुपये ही निकलने की बात बताई और पांच सौ रुपये देकर वहां से चलता बना। इधर कुछ ही देर बाद शिक्षिका के मोबाइल पर दो बार में 23 हजार रुपये खाते से डेबिट होने का मैसेज आया। यह देख शिक्षिका के होश उड़ गए। शिक्षिका आनन-फानन बैक तथा बाद में सुकरौली चौकी पहुंच घटना की जानकारी दे कार्रवाई की मांग की।