कुशीनगर (प्रभात):जिले में अवैध रूप से बिना मान्यता के चल रहे विघालयो पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कारवाही करना शुरू कर दिया है जिसके क्रम में दुदही क्षेत्र के 47 स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है जिसमे केवल 20 स्कूल दुदही बाजार तो 27 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में संचलित हैं.
बताया जा रहा है इन सभी स्कूलों की सूची बहुत दिन पहले ही तैयार की जा चुकी थी लेकिन इस मामले में उदासीनता बरतते हुये इसे रोका गया था जिस अब कारवाही हो रही है तथा साथ ही विभाग नये सिरे से सभी बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची बना रहा है
भेजे गये नोटिस में इस बात का भी जिक्र है किया गया है की स्कूल संचालक तत्काल प्रभाव से अपना विद्यालय बंद कर नामांकित बच्चों को नजदीक के सरकारी स्कूलों में भेज दें.
ऐसा नहीं करने पर विभाग द्वारा कड़ी कारवाही की जाएगी,वही दूसरी और स्कूल संचालक अपना रास्ता ढूढ़ने में लगे अपने परिचय के नेताओ के यहाँ प्ररिक्रमा करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है आज हर नुक्कड़,चौराहों पर एक स्कूल खुला है जो अधिकतर बिना मान्यता के चल रहे है जो सरकार के मानक विहीन इन स्कूलों में बच्चों से सुविधाओं के नाम पर मोटी फीस भी वसूली जाती है परन्तु शिक्षा देने का स्तर सही नहीं है.