कुशीनगर (प्रभात):मंगलवार 15 अगस्त को कसया थानाध्यक्ष गजेन्द्र राय ने मुखबीर की सूचना पर क़स्बा कसया से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो यूपी के विभिन्न जनपदों एवं बिहार के कई लोगों को अपना शिकार बनाते थे, इस समंध यह जानकारी एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर मीडियाकर्मियों को दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार 15 अगस्त को कसया थानाध्यक्ष गजेन्द्र राय ने मुखबीर की सूचना पर क़स्बा कसया से चार अभियुक्तों को असलहा के साथ गिरफ्तार किया है जो यूपी के विभिन्न जनपदों एवं बिहार के कई लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
पकड़ें गये लोगो की पहचान सूरज साह पुत्र प्रभुनाथ ,राजा बाबू पुत्र प्रभुनाथ, प्रद्दुम्मन पुत्र लल्लन सा0 बैजनाथपुर थाना मुफ्फसिल जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार तथा’ राजन कुमार पुत्र सत्यनारायण सा0 शामपुर बेलहा थाना पोखरिया जनपद बीरगंज नेपाल के रूप में हुई है.
पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया की वह लोग यूपी, बिहार के विभिन्न जनपदों के बैंक एवं एटीएम के पास भोले-भाले व कम पढ़े-लिखे लोगो एवं महिलाओ की निगरानी करके उन्हे अपनी बातों में फंसा कर व अधिक पैसों का लालच से कागज की गड्डी देकर उनके असली रुपये ले लेते है.
पुलिस को इनके पास से कागज की गड्डी, 18,000 रुपये नगद, दो कट्टा 12 बोर , दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद चाकू, दो मोटर साइकिल नं0- (01)- BR-22 S-0554, (02)- BR-22 Z-3544 बरामद हुई है.
पुलिस ने इनके खिलाफ़ मु0अ0सं0- 585/17 धारा- 420,392,411 भादवि, मु0अ0सं0- 586/17 धारा- 3/25 आर्मस एक्ट, मु0अ0सं0- 587/17 धारा- 4/25 आर्मस एक्ट थाना कसया में मामला दर्ज किया है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री गजेन्द्र राय थानाध्यक्ष कसया, उ0नि0 श्री धनन्जय राय , का0 संजय कुमार, कां0 संदीप कुमार , कां0 राकेश कुमार, का0 सोनू थाना कसया शामिल रहे.