कुशीनगर (प्रभात):रामकोला में 4 अप्रैल को हुई ट्रैक्टर चालक मर्डर और ट्रैक्टर लूट मामले का खुलासा मंगलवार शाम को एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेस कर किया.
उन्होंने बताया की रामकोला में 4 अप्रैल को हुई चालक मर्डर और ट्रैक्टर लूट मामले की जाँच बनाई गयी पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था,इस बीच खड्डा पुलिस मुखबीर से सूचना पर पुलिस ने अभिउक्त राजू यादव पुत्र महंथ यादव,रोवारी (नरकटिया)थाना रामकोला को मुठभेड में गिरफ्तार किया.
जिसके पास से एक स्वराज ट्रैक्टर 855 FE रंग लाल व सफ़ेद कलर जिसका चेजिज नंबर WYCN61910930267 है तथा देशी 315 बोर तमंचा,एक जिन्दा कारतूस,1700 रूपये नगद की बरामदगी हुई.
पुलिस की पूछ-ताछ में अभिउक्त राजू यादव ने बताया की 4/5 अप्रैल की रात मै रामकोला चीनी मिल से ट्रैक्टर के ड्राईवर से बात-चित करते सवार हुआ तथा सेखुई नहर पर बधवा पुल के पास सुनसान जगह पर टाली में कुछ दिक्कत हुई ड्राईवर उतरकर उसे सही कर रहा था तो मैंने पीछे से अपने पास रखे ईट से वार कर दिया जिससे बह वहा गिर गया जहा उसकी मौत हो गयी.
मैंने टाली छुड़ाकर ट्रैक्टर लेकर अपने रिश्तेदार संतराज यादव, बलूचहा कोतवाली पडरौना के यहाँ रखा बाद में मुजफरपुर बिहार नहर कार्य में 12000 रूपये महीने पर लगा दिया था.
अब इस ट्रैक्टर को खड्डा-पडरौना होते हुये नेपाल बेचने जा रहा था की पुलिस ने पकड़ लिया इस समंध में खड्डा थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वही राजू यादव के रिश्तेदार संतराज यादव की पुलिस तलास कर रही है जिसकी भूमिका इस कार्य मददगार की रही है,इस कारवाही में एसओ खड्डा,एसओ रामकोला ,स्वाट टीम अन्य लोग शामिल रहे.