ढेड़ महीने बाद भी हत्याकांड का खुलासा नही होने पर प्रदर्शन, एसपी द्वारा एक हफ्ते में खुलासा करने का मिला आश्वासन…

0
365

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी बाज़ार में लगभग डेढ़ माह पूर्व अज्ञात बदमाशो द्वारा शराब अनुज्ञापी तारकेश्वर गुप्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गईं थी. घटना के वावत मुकामी थाने में अभियोग भी पंजीकृत है लगभग डेढ़ महीने बाद भी घटना का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं हुआ जिसके बिरोध में आज सीओ दफ्तर पर विधायक अजय लल्लू के  अगुआई में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने एक हफ़्ते का वक्त लेते हुए मामले का पर्दाफ़ाश करने का आश्वासन दिया।इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.