Monday, June 17, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीखुखुंदू में भीषण सड़क हादसा एक दर्जन लोगों की हुई मौत,तेजरफ़्तार कार...

खुखुंदू में भीषण सड़क हादसा एक दर्जन लोगों की हुई मौत,तेजरफ़्तार कार खड़ी ट्रक से टकराई…

देवरिया : गुरुवार देर रात खुखुंदू क्षेत्र के बेरौना चौराहे पर तेज रफ़्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जोरदार टक्कर हुई जिसमे एक दर्जन लोगों की मौत की ख़बर है वहीं एक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

कार में सवार लोग अपने परिचित मरीज देख लौट रहे थे की रफ़्तार तेज होने के कारण ब्रेजा कार  अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी,उसके बाद टक्कर इतना जोरदार हुआ कार के अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया केवल उसका चक्का ही दिख रहा था.

मृतको में एक परिवार के चाचा-भतीजा राकेश यादव, उनके चाचा ओम प्रकाश यादव, गोरखपुर निवासी संतोष कुशवाहा, अनिल पुत्र शिवनरेश श्रीवास्तव, भोला मणि पुत्र शशांक मणि एवं बिहार के सिवान जिला के रहने वाले अच्छेलाल शामिल है वहीं गंभीर रूप से घायल रामवृक्ष यादव बताये जा रहे है जिनका ईलाज चल रहा है.

पोर्टल पर विज्ञापन लगाये,हजारों लोगों तक पहुँच बनाये… click here

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular