Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कलेक्ट्रेट भवन के बाहर फरियादियों की भारी भीड़, सीएम से चाहते है...

कलेक्ट्रेट भवन के बाहर फरियादियों की भारी भीड़, सीएम से चाहते है न्याय

0
321

कुशीनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आगमन की सूचना से जनपद सहित पड़ोसी जनपदों के सैकड़ो की संख्या में फरियादी कलेक्ट्रेट भवन के बाहर आवेदन और कागजात के साथ सुबह से जमे हुये है जहाँ उन्हें अपने मामले में मुख्यमंत्री से कार्यवाही करने की उम्मीद है जहाँ फरियादियों में महिलाओं, बुज़ुर्ग, युवा सभी वर्ग के शामिल है।

अपने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से थक हारकर आज सीधे मुख्यमंत्री से अपनी परेशानी व शिकायत लेकर पहुँचे है जिनमे किसी को आवास, जमीन, ईलाज, पुलिस,इतियादी समस्याएं है एक बुजुर्ग बाबा ने बताया अब आखरी उम्मीद मुख्यमंत्री जी से है मेरी जमीन गांव के दबंग कब्जा कर रहे अधिकारी सुनते नही सुबह से आया हु।

वही फरियादियों की भीड़ में सुबह से खड़े एक व्यक्ति चक्कर आने से गिर पड़े जिन्हें लोगों ने किया।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS