Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार जब गंडक नहर को टूटने से बचाने के लिये दारोगा ने कुदाल...

जब गंडक नहर को टूटने से बचाने के लिये दारोगा ने कुदाल व टोकरी से किया श्रीगणेश

0
359

कुशीनगर : भारी बारिश के बाद विशुनपुरा थाने के गोरड़िया में गंडक नदी टूटने के कगार पर जा पहुची इससे डरे सहमे स्थानीय निवासियों ने जब गंडक विभाग के जिम्मेदारियों तक ख़बर दिया परन्तु कोई देखने तक नही आया।इसकी सूचना जब विशुनपुरा थाना प्रभारी नीरज शाही को हुई तो उन्होंने अपने उप निरीक्षक नीरज तिवारी को मय हमराह ग्रामीणों की मदद के लिये जेसीबी के साथ भेजा।

मौके पर दारोगा अर्जुन तिवारी ने नहर को टूटने से बचाने के लिये कुदाल और टोकरी की सहायता से मिट्टी ले जाकर गिराने लगे यह देख ग्रामीणों ने भी उनका पूरा साथ दिया तथा जेसीबी की मदद से क्षेत्र में बड़ी त्रासदी होने से बच गया।जिससे लोग पुलिस की मदद से काफी लोग प्रसन्न है तथा इनकी तारीफ कर रहे है।

बचाव कार्य मे विशुनपुरा थाने से उपनिरिक्षक अर्जुन तिवारी के अलावा हेड कांस्टेबल सनोज सिंह,कांस्टेबल अवधेश यादव,कांस्टेबल अजित कुमार सिंह, कांस्टेबल राजहंस सहित इलाके के गढ़मान्य व्यक्ति के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertiseing

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS