विधायक रामानंद बौद्ध ने कप्तानगंज एसडीएम के खिलाफ़ खोला मोर्चा

0
384

कुशीनगर : रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध ने कप्तानगंज तहसील पर रिश्वत लेकर क्षेत्र के मुजडीहां गांव में हुए पट्टे की, धांधली का आरोप लगाते हुए एसडीएम के ख़िलाफ़ ग्रामीणों के साथ मिलकर के धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

तथा पूरे मामले की जाँच कराने व दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.