प्रयागराज : मौर्य बंधुत्व क्लब एवं मौर्य कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा निर्माण परीक्षा में प्रयागराज के 5 परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थी शामिल हुए।शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए क्लब की ओर से व्यवस्थापक नामित किए गए थे।
प्रतिभा निर्माण परीक्षा पांच वर्गों प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक वर्ग में आयोजित कराई गई। नकलविहीन परीक्षा के लिए पहले से ही क्लब की ओर से कक्ष निरीक्षक, केन्द्र व्यवस्थापक व पर्यवेक्षक नामित कर दिए गए थे।
प्रयागराज में सम्राट अशोक कॉन्वेंट विद्यालय, अशोक पब्लिक इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मऊ आइमा, केशव पब्लिक स्कूल माधव नगर, तथा एक्सीलेंट विजन टेक्निकल एकेडमी सलोरी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
मेरिट के आधार पर सर्वोच्च अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को उनके वर्ग के अनुरूप पृथक रूप से समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा व्यवस्था में इंजीo जीतू शाक्य, चंदा मैम, नवीन वर्मा, इंजीo रवि शंकर वर्मा, अमृता गुप्ता,अजय मोहन कुशवाहा , रामचंद्र कुशवाहा ,संजय ,रामकिशोर मौर्य , कमलेश मौर्य,रमाशंकर मौर्य , प्रदीप बर्मा , शुभम पटेल एवं सुरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।
प्रयागराज के परीक्षा नियंत्रक डॉ पवन मौर्य एवं इंजी 0 मोहम्मद अरहम सिद्दीकी ने बताया कि परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले प्रतिभाओं को मार्च में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में सम्मानित किया जाएगा । जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं से शिक्षाविद ,वैज्ञानिक ,इंजीनियर डॉक्टर एवं समाजसेवी प्रतिभाग करेंगे।