Tuesday, November 26, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबड़ी ख़बर: कुशीनगर में बड़ा ट्रेन हादसा कराने की साजिश विफल, समय...

बड़ी ख़बर: कुशीनगर में बड़ा ट्रेन हादसा कराने की साजिश विफल, समय रहते हुआ सुधार…

कुशीनगर : जिले में गुरुवार को एक रेल के माध्यम से बड़ा हादसा कराने की साजिश का मामला सामने आया है,समय रहते रेलवे कर्मचारी की सजगता से बड़ा हादसा टला।

दरअसल कप्तानगंज-थावे रेल मार्ग पर सिधुवा गांव तथा बसहिया गांव के बीच रेलवे लाईन पर तीन जगहों के रेल पटरी काटकर अलग कर दिया गया था।

गलिमत रही कि यह दृश्य स्थानीय लोगों ने देख फौरन रेलवे कर्मचारियों को सूचित किया जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद दुरुस्त किया गया।

इस कारण मार्ग से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन कई घंटे विलंब से चली,वही अगर पटरी कटने की ख़बर सामने नही आती तो मार्ग से चल रही ट्रेन का पलटने के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।

अब सवाल उठ रहा है कि कही कोई  साजिश रच बड़ी दुर्घटना तो नही कराना चाहता,क्या कारण है ? इसकी पूरी जाँच होनी चाहिये।की रेल पटरी कैसे तीन जगहों पर कटी…

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular