नोएडा : नोएडा पुलिस के साइबर सेल व थाना सैक्टर 20 पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फ्लिपकार्ट,स्नैपडील, मिंत्रा शापिंग साईट के ग्राहकों को कैश बैक लक्की ड्रा मे एलईडी आदि।
सामान व ईनाम का लालच देकर सिक्योरिटी आदि के नाम पर अपन बैंक खातो, गुगल पे, फोन पे (Google pay, Phone pay) आदि वालेटो मे पैसे ट्रांसफर कराकर लाखो लोगो से करोडो रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैग के 45 अभियुक्तों (महिला व पुरुष) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस ने बताया कि ठगी करने के लिये बकायदा नोएडा के सेक्टर 6 और 7 में कॉल सेंटर बनाये गये थे जहाँ से पुलिस ने 45 अभियुक्त (महिला व पुरुष) पकड़ा।जिसका मालिक दिलीप सरोज निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली है।
तथा डेटा उपलब्ध कराने वाला नन्दन नाम व पता अज्ञात ,जो फरार है। अभियुक्गण भारत के विभिन्न राज्यो मे काल कर ठगी करते है।
कैसे करते थे ठगी – फ्लिपकार्ट, मिंत्रा व अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइटो के ग्राहको का सम्पूर्ण डाटा जैसे-नाम, ई-मेल आईडी, शिपिंग कैब्स, आर्डर आईडी व प्रोडक्ट का पूरा विवरण
फ्लिपकार्ट व अन्य ऑनलाइन शॉपिंग साइट से लेकर ग्राहकों को काल करके ईनाम मे एलईडी आदि, लक्की ड्रा व
भारी डिस्काउंट का लालच देकर कैश बैक, सिक्योरिटी मनी व रजिस्ट्रेशन के नाम पर विभिन्न फर्जी बैंक खातों व फोन पे, गुगल पे आदि युपीआई के फर्जी खातो में पैसे ट्रांसफर करवा लिया करते थे।
अब तक किसी व्यक्ति को कभी भी कोई ईनाम या अन्य लाभ नही दिया गया, ना ही कॉल-सेंटर का कोई रजिस्ट्रेशन है।