Saturday, April 13, 2024
Homeकुशीनगर समाचारग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को डीएम ने किया सीज,गबन...

ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को डीएम ने किया सीज,गबन करने का है आरोप…

कुशीनगर :  मोतीचक ब्लॉक के गांव झांगा के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह  ने सीज कर दिया है। तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र के साथ शिकायत सौपा था की वर्ष 2016-17 व 2018-19 में ग्राम पंचायत में 562 शौचालयों के लिए धन अवमुक्त हुआ था।

जहा 539 शौचालयों के धन की निकासी कर 27 लाख 32 हजार रुपये का ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलीभगत कर निजी कार्य में खर्च कर लिया।

इसके पूर्व डीपीआरओ आरके द्विवेदी ने गांव में बने शौचालयों का निरीक्षण किया था जहाँ कई अनियमितता मिली थी।जिस पर डीपीआरओ द्वारा प्रधान व सेक्रेटरी से नोटिस जारी कर जबाब मागा था लेकिन इनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण नही दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular