Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान पासपोर्ट प्रकरण में आवेदक से दुव्यर्वहार मामले पर सिपाही निलंबित, कुबेरस्थान थाना...

पासपोर्ट प्रकरण में आवेदक से दुव्यर्वहार मामले पर सिपाही निलंबित, कुबेरस्थान थाना का मामला…

0
1367

कुशीनगर : कुबेरस्थान थाना के एक सिपाही(मुंशी) को पासपोर्ट के लिये आये जांच पर रिपोर्ट लगाने के लिये, पैसे की मांग और आवेदकों से दुव्यर्वहार करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि थाने में तैनात रहे सिपाही (मुंशी) संतोष यादव पासपोर्ट से समन्धित जांच रिपोर्ट थाना स्तर से लगाते थे, एक आवेदक का रिपोर्ट लगाने के लिये 1500 की मांग की गयी।

और जब आवेदक ने 500 से ज्यादा देने में असमर्थ बताया तो मुंशी आवेदक से दुव्यर्वहार करते हुऐ फॉर्म फाड़ देने व बिना पैसे के काम नही होने का हवाला दिया।

Advertiseing

इस प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र को मिली तो इसे गंभीर मानते हुऐ मुंशी को निलंबित कर दिया।

जैसा कि आप सब जानते है पासपोर्ट के नाम उगाही नई नही है यह पुरानी है और लगभग सभी थानों को अलग अलग रेट फिक्स है जो आवेदकों को मजबूरन देना ही पड़ता है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS