कुशीनगर : कुबेरस्थान थाना के एक सिपाही(मुंशी) को पासपोर्ट के लिये आये जांच पर रिपोर्ट लगाने के लिये, पैसे की मांग और आवेदकों से दुव्यर्वहार करने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि थाने में तैनात रहे सिपाही (मुंशी) संतोष यादव पासपोर्ट से समन्धित जांच रिपोर्ट थाना स्तर से लगाते थे, एक आवेदक का रिपोर्ट लगाने के लिये 1500 की मांग की गयी।
और जब आवेदक ने 500 से ज्यादा देने में असमर्थ बताया तो मुंशी आवेदक से दुव्यर्वहार करते हुऐ फॉर्म फाड़ देने व बिना पैसे के काम नही होने का हवाला दिया।
इस प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र को मिली तो इसे गंभीर मानते हुऐ मुंशी को निलंबित कर दिया।
जैसा कि आप सब जानते है पासपोर्ट के नाम उगाही नई नही है यह पुरानी है और लगभग सभी थानों को अलग अलग रेट फिक्स है जो आवेदकों को मजबूरन देना ही पड़ता है।