कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बैरागी पट्टी में हुये बिस्फोट प्रकरण पर बयान जारी कर अब तक कि कार्यवाही के बारे में बताया है।
जहां इन्होंने बताया है कि मस्जिद में हुये विस्फोटक प्रकरण में कुल 07 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमे 4 लोग 12 नवम्बर, तथा शेष तीन लोग 15 नवम्बर को हुए जिन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्याययिक अभिरक्षा में भेजा गया।
वही जांच के दौरान विस्फोटक को प्रयोगशाला में भेजा गया था जहाँ से रिपोर्ट आई है उसमें विस्फोटक सामान्य श्रेणी का पाया गया है।
साथ सभी गिरफ्तार लोगों से पुलिस एटीएस व अन्य सुरक्षा एजेंसीयों के पूछताछ व जांच में सामने आया कि इन सभी लोगों के समंध किसी देश विरोधी व किसी आतंकी संगठन से नही है।
इनका कृत्य केवल स्थानीय स्तर पर था जिसकी समंध में विवेचना चल रही है।
नीचे वीडियो बयान देखिये