Advertiseing
Home अन्य टिक-टाक पर अश्लील वीडियो बनाकर उपलोड करने पर युवक को भेजा गया...

टिक-टाक पर अश्लील वीडियो बनाकर उपलोड करने पर युवक को भेजा गया जेल…

0
1260

आजमगढ़ : आजमगढ़ में एक युवक को टिक-टाक, फेसबुक सोशल मीडिया पर अपने फ़ोटो के साथ अन्य दो लड़कियों के फ़ोटो को मिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड़ करने के मामले गिरफ्तार किया गया है।

इस समंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया पर निगरानी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में

 प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय हमराह फोर्स के मु0अ0स0 259/19 धारा 420,294 भादवि व 66 ई आई टी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी महुला थाना रामपुर जिला आजमगढ़ का आज दिनांक 12.11.19 को समय 7.30 बजे बनकट बाजार के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

Advertiseing

गिरफ़्तार युवक पंकज साहनी पुत्र सीताराम साहनी पर आरोप है कि अपने मामा के घर ग्राम बलिया कल्याणपुर अपने मामा राहुल की शादी में आया था उसी समय मुकदमा वादिनी सावित्री देवी

की लडकी रेखा (काल्पनिक नाम) तथा उसकी भांजी सुलेखा (काल्पनिक नाम) पुत्री स्व. दुधनाथ निवासी मादी सिपाह थाना दोहरीघाट जनपद मऊ की फोटो मोबाइल से खीचा था।

जिसे बाद में वह मोनिका कुमारी नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो को अपने फोटो के साथ मिलाकर तथा अश्लील भोजपुरी गाने पर टिक-टाक का वीडियो बनाकर फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर

किया। लड़कियों को बदनाम किया,साईबर सेल द्वारा उक्त वीडियो को शेयर करने वाले अभियुक्त को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया।

जिसके ऊपर मु0अ0स0 259 /19 धारा 420,294 भादवि व 66 ई आईटी एक्ट थाना-रौनापार, आजमगढ़ में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS