चपरासी के घर लिखी जा रही थी कापियां, डीएम व एसपी ने घेराबंदी कर पकड़ा

0
1164

देवरिया : शनिवार को डीएम व एसपी ने एक निजी विद्यालय के चपरासी के घर 10वी के विज्ञान विषय की कापियां लिखते हुये 10 लोगों को पकड़ा।जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

यह मामला है भटनी थाना क्षेत्र के घांटी बाजार स्थित कर्म योगी श्रीपती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चपरासी रामानंद के घर का जहां हाई स्कूल विज्ञान विषय की कापियां लिखी जा रही थी। सूचना के आधार पर जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने चपरासी के घर छापेमारी की। 

जहां चपरासी के घर के अंदर 10 लोग हाईस्कूल विज्ञान की कॉपी लिखते पकड़े गए। जहाँ सामने आया कि रामानंद नकल माफियाओं के गैंग का मास्टरमाइंड है।

वही इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक समेत छह पुरुषों एवं चार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.