Friday, December 20, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीलॉकडाउन अवधि का बिजली व पानी बिल माफ करने की मांग…

लॉकडाउन अवधि का बिजली व पानी बिल माफ करने की मांग…

देवरिया : किसानों समेत आम जनमानस को राहत दिलाये जाने के लिए लॉकडाउन अवधि का बिजली और पानी बिल माफ किये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मारुफ अंसारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मारुफ अंसारी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देते हुए बताया कि पिछले महीने मार्च से देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली होने की वजह से माननीय प्रधानमंत्री के आदेश पर 25 मार्च से लगातार लॉकडाउन चल रहा है।

जो कि अभी आगे भी चलने की उम्मीद है। ऐसे हालात में किसान व इंसान बिलकुल परेशान हो रहा है। श्री अंसारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि हो जाने के कारण किसानों के फसलों का नुकसान भी ही गया।

और शहर के लोग भी लॉकडाउन की वजह से अपना व्यापार नही कर पा रहे हैं। जिससे रोज कमा कर जीवन यापन करने वाले लोगो को दिक्कत का सामान करना पड़ रहा है।

इसलिए लॉकडाउन अवधि तक का बिजली का बिल एवं शहरी क्षेत्र में बिजली के साथ – साथ पानी का बिल भी माफ किया जाये या उसे आधा कर के पचास प्रतिशत भुगतान करवाया जाए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular