लखनऊ : अन्य प्रदेशों में फसे यूपी के लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील किया है कि कृपया पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा न करें।
राज्य सरकार आपकी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र वापसी के प्रबंध कर रही है।
मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
वही लंबे लॉक डाउन के कारण फसे प्रवासी श्रमिक धीरे धीरे सरकार के प्रबंध में देरी होता देख पैदल, साईकल, मोटर साइकिल आदि से निकल रहे
परन्तु दर्जनों ऐसे मामले सामने आए है,जिनमे वह रास्ते मे बीमार या दुर्घटना से उनकी मौत हो जा रही है।
जिसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अपील जारी कर उन्हें पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा नही करने की अपील की है।
#Kushinaganews,#Kushinagar news in Hindi,#Insurence,#Banking,#Kushinagar