देवरिया : जिले में कोरोना को लेकर बड़ी राहत की ख़बर है पहले 02 कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों की ईलाज के दौरान कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
मुंबई से लौटे भैंसाडार गांव के बैतुल्ला और विशनपुर कला के हनीफ़ मंसुरी की रिपोर्ट जांच में पाज़िटिव पाये गये थे।जिनका अभी ईलाज के दौरान पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव मिला है।
इसके बाद इनकी जांच एक हफ्ते फिर होगी तथा लगातार तीन जांचों में निगेटिव पाये जाते है।तो इन्हें अस्पताल से घर भेज 14 दिन तक होम कोरोटाइन करा दिया जायेगा।
गौरतलब है कि जिले में अभी तक 03 कोरोना के मामले सामने आये है।