कुशीनगर : ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में आये कुशीनगर के लिये राहत की ख़बर है।जिले में पाये गये कोरोना के दोनों संक्रमित मरीज की ईलाज के दौरान पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिला है।
जो वाकई यह सुनकर काफी सकून देता, अगर इसी तरह आगे दो और जांचों में रिपोर्ट निगेटिव आता है।साथ कि कोई नया केस सामने नही आता तो कुशीनगर पहले की तरह ग्रीन जोन में होगा।
संक्रमित हुये दोनों मरीज किशोरी(16) व अर्जुन(24) की ईलाज के दौरान 7 मई को सैम्पल लिये गये थे।जिसकी रिपोर्ट 8 मई को 3:30 pm बजे Department of microbiology, BRD मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी हुये है जिसमे दोनों के रिपोर्ट निगेटिव है।