कुशीनगर : शनिवार को नेबुआ- नौरंगिया थाना क्षेत्र के कुदौना कुटी ग्राम अकबरपुर खास की 80 वर्षीय महिला पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों से शव मिला है।
मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।इस मामले पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कुदौना कुटी अकबरपुर खास में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने पति के मृत्यु के बाद अकेले रहती थी। गांव में उनका परिवार रहता परन्तु संपर्क में नही रहते थे।
उनकी मौत कई दिन पूर्व हो चुकी थी चुकी वह जंगल मे रहती थी, किसी ने देखा नही था।जिनके आखों को कौआ द्वारा नोचने और अन्य जानवरों द्वारा पैर में काटने के निशान है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्यवाही होगी, साथ ही कुछ लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है जिस पर जांच जारी है।वही हत्या का कोई कारण भी सामने नही आया है।
वैसे पुलिस इस मामले को वृद्ध होने के कारण प्राकतिक मौत मान रही है।