लखनऊ : मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम-11 के साथ आज दैनिक बैठक में लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे उ.प्र. के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी, नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा सहित विविध विषयों पर बैठक हुई।
जहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जरूरतमंद और पात्र लोगों को राशन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को चरणबद्ध ढंग से राशन कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
साथ ही प्रवासी कामगारों/श्रमिकों सहित किसी भी जरूरतमंद के पास राशन कार्ड न होने पर भी उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी को भी भोजन अथवा खाद्यान्न की समस्या न होने पाए।