देवरिया : लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी के समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।जिनमे चौकी प्रभारी,01 हेड कांस्टेबल और 06 कॉन्स्टेबल शामिल है।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी जो बिहार बॉर्डर पर है सूचना मिली थी चौकी पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
जिसकी जांच सलेमपुर सीओ को सौंपी गई, जांच में तथ्य सही पाये गये।जिस पर 01 पुलिस कर्मी व 02 पीआरडी जवानों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही पूरी चौकी जिनमे चौकी प्रभारी समेत 1 हैंड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
थाना लार क्षेत्रातंर्गत पुलिस चौकी मेहरौना में अवैध वसूली किए जाने के संबंध में चौकी प्रभारी समेत 1 मुख्य आरक्षी 6 आरक्षियों को निलंबित किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/BmuNwOMuua
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) May 13, 2020