Saturday, April 19, 2025
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीगुजरात से देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन,करीब 1200 श्रमिक पहुंचे...

गुजरात से देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन,करीब 1200 श्रमिक पहुंचे…

देवरिया :गुरुवार शाम को श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात से देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन,जिसमे करीब 1200 श्रमिक देवरिया सहित विभन्न जनपदों के पहुँचे है.देवरिया स्टेशन पर जहां पहले से स्वास्थ विभाग की टीमें तैनात थी.

जहां श्रमिकों की मेडिकल जांच,पंजीकरण और खाद्य वितरण के उपरांत रोडवेज बस से उनके अपने-अपने गंतव्य स्थल भेजा गया.
इस दौरान नोडल अफसर सहित.डीएम व् एसपी मौजूद रहे,वही थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध दिखा जिसे अलग किया गया.

साथ ही देवरिया सदर स्टेशन पर आने वाले हर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के खाली होने के पश्चात पूरे प्लेटफार्म परिसर व कार्य स्थल का सेनेटाइजेशन कराया गया।जिसके बाद ट्रेन को भेजा गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular