लखनऊ :-बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 10 महत्वपूर्ण फैसले लिये गये है।इसकी जानकारी बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया।
जिसमे डीजल पर 01 रुपये तथा पेट्रोल पर 02 रूपये की वृद्धि का फ़ैसला लिया गया है।जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
वही शराब के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है जिसमे देशी शराबों पर 05 रूपये से 30 व मीडियम साइज के शराब बोतलों पर 50 से 80 और बड़े साइज के इम्पोर्टेड शराब पर 100 से 400 तक कि वृद्धि की गई है।
यानी अब सभी प्रकार पर अलग अलग साइज व मात्रा व ब्रांड के हिसाब से 05 से 400 के बीच बढ़ोतरी हुई।देशी नार्मल साइज व मात्रा में 5 से 30 के बीच बढ़ोतरी हुई है।