देवरिया :थाना लार क्षेत्रातंर्गत ग्राम मठिला उपाध्याय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है।
बताया जा रहा है उक्त गांव में परिवार के चाचा-भतीजे में जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। जिसमे एक होमगार्ड है जिसका फायदा उठाकर संख्याबल के साथ मारपीट किया।
वीडियो में एक महिला को जमीन पर गिरा बुरी तरह मारपीट रहे वही एक युवक को खेत मे गिरा कई लोग पीटते देख रहे है।
इस मामले पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमे एक व्यक्ति होमगार्ड है जिसका फायदा उठाना चाह रहा महिलाओं को चोट आई है।तहरीर प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
नीचे पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये
थाना लार क्षेत्रातंर्गत ग्राम मठिला उपाध्याय में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट के संबंध में वायरल वीडियो संबंधित पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/dwlDpINEpc
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) May 27, 2020