कुशीनगर : कुशीनगर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
अभी सोमवार को आये रिपोर्ट में 07 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिनमे 03 एक ही गांव के है।बाकी जनपद के अन्य क्षेत्रों से है।
जो अभी जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार
1- प्रदीप रावत (25), रामेश्वर गुप्ता (52), विशाल कुमार (36)फाजिलनगर के पास तरुवनवा गाँव मे 03 मरीज,
2- बलिराम (59) गौरीश्रीराम, दुदही,
3- हसमुद्दीन (36) लोहरपट्टी, दुदही,
4-सुनील सिंह 39 कुण्डवा दिलीपनगर,कसया ,
5-दिनेश प्रसाद(39) हाटा
इसी के साथ कुल मरीजों का आँकड़ा पहुँचा 24,सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 16, 02 की मौत,06 हुए निगेटिव और स्वस्थ।