कुशीनगर :कुशीनगर में 2 दिनों से कोरोना को लेकर राहत की खबरें मिल रही है।वही आज भी शनिवार को मिले 188 जांच रिपोर्ट निगेटिव मिले है।
सीएमओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
-
- कुशीनगर में अबतक कुल 2906 सैंपल जांच के लिये भेजें गये है।
- आज शनिवार को 129 का सैंपल भेजा गया है।
- कुल पॉजिटिव की संख्या – 57
- जिनमे 24 लोग ईलाज उपरांत स्वस्थ हो चुके है।
- सक्रीय मरीज 31
- जिनमे 05 का ईलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर तथा 24 का राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर में इलाज जारी है। 02 मरीज पश्चिम चंपारण बिहार के थे जिनका इलाज वहां चल रहा है।
- कोरोना से मौत – 2
- रिपोर्ट का इंतज़ार – 449
- जिले में कुल कंटेन्मेंट एरिया – 32