कुशीनगर :सोमवार देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से जारी रिपोर्ट में कुशीनगर के 03 और लोगों के संक्रमित होंने की पुष्टि हुई है।
जो
- अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव पिपरा बिचौरपुर – 1
- पडरौना कोतवाली क्षेत्र, गांव बन्धु छपरा,- 2
इन दोनों गांवों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
कुशीनगर जनपद में अबतक कुल 57 मामले आये है।जिनमे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 44 है। 02 लोगों को मौत हो चुकी है।साथ ही 11 लोग ईलाज से स्वस्थ हो चुके है।