Thursday, November 21, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनाजन मुददों को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

जन मुददों को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

कुशीनगर :कुशीनगर वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर आज दिनांक 29 जून 2020 को कुशीनगर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 

लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के सवाल को लेकर कुशीनगर में वामपंथी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपा।

ज्ञापन में पेट्रोल डीजल तथा रसोई गैस की बढ़ी हुई मूल्य वृद्धि तत्काल वापस लिया जाए, भ्रष्टाचार महंगाई को अविलंब रोक लगाई जाने,

तथा रोजगार का अवसर बढ़ाया जाए आयकर के दायरे से बाहर समस्त परिवार के आते में अगले 6 माह तक ₹7500 भुगतान करने,

हर गरीब परिवार को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलोग्राम के हिसाब से अनाज मुहैया कराया जाए, उत्तर प्रदेश में चरमरा चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए कोबिंड 19 के अस्पतालों और एकांत केंद्रों के दयनीय व्यवस्था में सुधार करने,

जनता के हितों में विपक्षी दलों द्वारा और सामाजिक कार्यकर्ताओं का राजनीतिक उत्पीड़न बंद किया जाए अन्य गतिविधियों की तरह विपक्ष की राजनीति गतिविधियों को छूट देने की मांग कि,

सभी मिलों पर किसानों के बकाए गन्ने का मूल्य तत्काल भुगतान किया जाए बिजली कटौती बंद किया जाए बकाया बिजली का बिल माफ करने की मांग रखी है।

इस दौरान बाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष कामरेड इस्लाम अंसारी जिला मंत्री कामरेड अयोध्या लाल श्रीवास्तव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड मोहन प्रसाद गोंड, अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला संयोजक कामरेड ब्रजेश कुमार,

कामरेड अरबिंद तिवारी, कामरेड गुड्डू यादव, कामरेड हरिशंकर यादव, कामरेड कयामुद्दीन अंसारी, सीपीआईएम के कैलाश यादव, जवाहर शर्मा, इदरीश अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular