तमकुहीराज सीओ की अनियंत्रित गाड़ी NH 28 पर पलटी

0
4321
Kushinagar news

कुशीनगर : तमकुहीराज क्षेत्राधिकारी की गाड़ी तमकुही में अनियंत्रित होकर एनएच 28  के बीचों बीच पलटने की सूचना है।

इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है,क्षेत्राधिकारी भी उस समय गाड़ी में मौजूद नही थे।

बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी को अकेले लेकर जा रहा थी कि अचानक बड़ा वाहन सामने आने पर रोकते समय अनियंत्रित होकर पलट गया।

और अपडेट जल्द

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.